चेन्नई टेस्ट के तीसरे दिन
तीसरे अंपायर ने जो रूट को जैसे ही नॉट आउट दिया, इसके बाद विराट कोहली (Virat Kohli) का पारा चढ़ गया और वो मैदान में अंपायरों से बहस करने लगे.
नई दिल्ली.
चेन्नई टेस्ट के तीसरे दिन भी टीम इंडिया का दबदबा कायम रहा और अब वो जीत से महज 7 विकेट दूर है. चेन्नई टेस्ट के तीसरे दिन आर अश्विन और विराट कोहली (Virat Kohli) ने जबर्दस्त बल्लेबाजी की. खासतौर पर आर अश्विन ने जिन्होंने अपने टेस्ट करियर का पांचवां शतक ठोका. वहीं विराट कोहली ने भी मुश्किल परिस्थितियों में अर्धशतक जमाया और 62 रनों की पारी खेली. हालांकि दिन के खेल अंतिम लम्हों में विराट कोहली बेहद गुस्से में दिखाई दिये. विराट कोहली का पारा इतना चढ़ गया कि वो अंपायरों से बहस करने लगे.
विराट कोहली के गुस्से की वजह जो रूट पर तीसरे अंपायर का फैसला था. दरअसल दूसरी पारी के दौरान अक्षर पटेल की गेंद पर जो रूट के खिलाफ कैच की अपील हुई. अंपायर के नॉट आउट देने पर विराट कोहली ने डीआरएस का इस्तेमाल किया. तीसरे अंपायर ने रीप्ले में पाया कि गेंद ने रूट के बल्ले को नहीं छुआ है. हालांकि इसके बाद जब अंपायर ने LBW की जांच की तो रूट आउट होने के बेहद करीब पाए गए. हालांकि तीसरे अंपायर ने मैदानी अंपायर के फैसले को बरकरार रखते हुए जो रूट को नॉट आउट करार दिया.
विराट कोहली भड़के, गौतम गंभीर ने की आलोचना
जो रूट को नॉट आउट देने पर विराट कोहली बेहद नाराज हुए और वो अंपायर के पास जाकर बहस करने लगे. ये बातचीत लगभग 30 से 40 सेकेंड तक चलती रही. विराट कोहली को अंपायर से बहस करता देख कमेंट्री कर रहे पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर बेहद निराश हुए. उन्होंने विराट कोहली को गलत बताते हुए कहा कि जब तीसरे अंपायर ने फैसला दे दिया है तो मैदानी अंपायरों से बहस करने का कोई फायदा नहीं होता है.



0 Comments
Please don't enter the spam massages