Virgin Tree Puja: Valentine`s Day के दिन DU के छात्र पेड़ पर बांधते थे Condom, जानिए क्या है Virgin Tree का रहस्य
वैलेंटाइन डे (Valentine Day) पर दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र वर्जिन पेड़ (Virgin Tree Puja In Hindu College) की पूजा करते थे. इतना ही नहीं वर्जिन पेड़ की इस पूजा में विद्यार्थी इस पेड़ पर कंडोम (Condom) भी बांधते थे. कई सालों से चली आ रही इस प्रथा को लेकर हमेशा छात्राएं विरोध करती थीं. महिला छात्रों का कहना था कि यह रिवाज महिलाओं को वस्तु के तौर पर दर्शाती है. महिलाओं ने इस प्रथा के विरोध में कई बार आवाज उठाई.
छात्रों करते थे वर्जिन ट्री पूजा
कई सालों से चले आ रहे इस महिला विरोधी रिवाज (Anti female customs) को विवाद के कारण बदल दिया गया था. इसके बाद एक बार कॉलेज में बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को लव गुरु दर्शाकर पूजा गया था. दरअसल कॉलेज हॉस्टल में रहने वाले छात्रों ने वर्जिन ट्री (Virgin Tree) पूजा का आयोजन किया था. हर साल स्टूडेंट्स इस वर्जिन ट्री पर कंडोम भी बांधते थे.
इस अनोखी पूजा के पीछे की वजह
अप ये जानकार दंग रह जाएंगे कि इस पेड़ की पूजा करने वाले छात्र इसे गुड लक के तौर पर देखते थे. छात्रों का मानना था कि इस तरह इस पेड़ की पूजा करने से उन्हें उनका प्यार मिल जाएगा. छात्र पिंजरा तोड़ (Pinjra Tod) और दमदमी माई (Damdami Mai) की भी पूजा करते थे. कॉलेज की इन प्रथाओं का तब भारी विरोध होता था. हालांकि काफी विरोध के बाद इसे बंद कर दिया गया था. फिर छात्रों ने किसी फेमस कपल की पूजा का आयोजन करने का फैसला किया था.




0 Comments
Please don't enter the spam massages